दिनांक 23-24-25 सिंतंबर 2022
कार्यक्रम स्थल : इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जे एल एन मार्ग, जवाहर कला केंद्र के पास, जयपुर।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
23-09-22
आंबेडकर सर्किल तक मार्च के लिए रामबाग़ चौराहे पर जुटान
11:00 बजे पूर्वाह्न
पंचायती राज भवन सभागार में
जन नाट्य मंच की प्रस्तुति
1:30-2:00
उद्घाटन सत्र
2:00-4:00
स्वागत भाषण: सेवानिवृत्त जस्टिस गोविंद माथुर
उद्घाटन भाषण: पी साईनाथ
मुख्य अतिथि का भाषण: राम पुनियानी
बिरादराना संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा संदेश
विचार सत्र
4:00-7:00
विषय: मनुवादी-फ़ासीवादी हमले के ख़िलाफ़ लेखक-कलाकार
अध्यक्ष मंडल: असग़र वजाहत, मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, जीवन सिंह
वक्ता: चंचल चौहान, आनंद कुमार, नंदिता नारायण, बेजवाड़ा विल्सन, अर्जुमंद आरा, रतन लाल
जयपुर घोषणा की प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रम
7:30-9:00
24-9-22
सांगठनिक सत्र 1
10:00-1:00
भोजनावकाश
सांगठनिक सत्र 2
2:00-5:00
25-9-22
सांगठनिक सत्र 3
10:00-2:00
लंच और रवानगी
सांगठनिक सत्र 1 और 2 क्रमशः नये परिप्रेक्ष्य और कार्यक्रम के मसौदे पर तथा केंद्र की रिपोर्ट पर केंद्रित होंगे। केंद्र की रिपोर्ट पर बहस और अपने राज्यों की बातें साझा करने का सिलसिला सांगठनिक सत्र 3 में भी चलेगा और उसके बाद नयी परिषद, कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों के चुनाव के साथ सम्मेलन समाप्त होगा।