‘वर्ग, जाति और जेंडर’ विषय पर कार्यशाला

पिछले साल जनवादी लेखक संघ ने बांदा में ‘आम्बेडकरवाद और मार्क्सवाद: पारस्परिकता के धरातल’ विषय पर तीन-दिवसीय कार्यशाला की थी, जिसके अनेक महत्वपूर्ण व्याख्यान और संवाद आपने, संभव है, ‘नया पथ’ के ताज़ा अंक में देखे होंगे. उस कार्यशाला की उपादेयता को देखते हुए हमने इस वर्ष ‘वर्ग, जाति और जेंडर’ विषय पर कार्यशाला आयोजित करने का फ़ैसला किया है|

यह तीन-दिवसीय कार्यशाला 1-3 अक्टूबर 2016 को इलाहाबाद में होगी| कार्यशाला का मक़सद भारतीय समाज व्यवस्था में पदानुक्रम और वर्चस्व के पारंपरिक तथा समकालीन रूपों की समझ विकसित करना और इस संबंध में हुए अध्ययनों से वाबस्ता होना है| समाज में किसी एक वक़्त एकाधिक सत्ता संरचनाएं क्रियाशील रहती हैं| इनमें आपस में परस्पर सहयोग का रिश्ता होता है| भारतीय समाज में तीन मुख्य सत्ता संरचनाएं हैं- वर्ग, जाति और जेंडर| इनकी पारस्परिकता अक्सर अनदेखी, अनचीन्हीं रह जाती है| प्रस्तुत कार्यशाला इन तीनों के जटिल और गतिशील अंतस्संबंध को समझने के उद्देश्य से आयोजित हो रही है| नए रचनाकारों, आलोचकों, शोधार्थियों, समाजकर्मियों तथा सामान्य जिज्ञासुओं को ध्यान में रखकर इस कार्यशाला का प्रारूप तय किया गया है| कार्यशाला के प्रतिभागी विषय के शीर्षस्थ चिंतकों से रूबरू होंगे तथा आपस में गहन व अनौपचारिक चर्चा से मुद्दे की बहुआयामिता का बोध कर सकेंगे|

प्रतिभागियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था का जिम्मा जलेस का रहेगा| पंजीकरण शुल्क और यात्रा व्यय प्रतिभागी वहन करेंगे| प्रतिभागियों का चयन कार्यशाला की संयोजन-समिति करेगी| कार्यशाला में हम अधिक-से-अधिक पचास प्रतिभागियों की व्यवस्था कर सकते हैं| इच्छुक लोगों से अनुरोध है कि वे यथाशीघ्र हमें मेल के ज़रिये अवगत कराएं और साथ ही पंजीकरण शुल्क चेक या ड्राफ्ट के रूप में जनवादी लेखक संघ के केन्द्रीय कार्यालय के पते पर भेज दें| 7 सितम्बर 2016 के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन तथा राशि को हम स्वीकार नहीं कर पायेंगे और उससे पहले भी पचास की संख्या पूरी होते ही हमें पंजीकरण रोकना पडेगा| ऐसी स्थिति में आपके चेक/ड्राफ्ट को आपके पते पर वापस भिजवाने की ज़िम्मेदारी हमारी होगी| ज़रूरी विवरण इस प्रकार हैं-

  • नौकरीपेशा प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुल्क: रु. 600
  • फ़ेलोशिप पानेवाले शोधरत प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुल्क: रु. 300
  • जिनके पास आमदनी का कोई स्रोत नहीं, उन्हें कोई शुल्क नहीं लगेगा| लेकिन इस वजह से वे हमारी प्राथमिकता-सूची में दोयम नहीं होंगे| अगर पचास की संख्या पूरी होने से पहले उनका आवेदन हमें प्राप्त होता है तो उन्हें तदनुरूप प्राथमिकता मिलेगी|
  • चेक/ड्राफ्ट “जनवादी लेखक संघ” के नाम होगा|
  • हमारे केन्द्रीय कार्यालय का पता है: जनवादी लेखक संघ, 42, अशोक रोड, नयी दिल्ली—110001.
  • अपना आवेदन आप एक साथ इन तीन मेल-पतों पर भेजें: jlsind@gmail.com; bajrangbihari@gmail.com; sudhirhollandhall@gmail.com

आपसे आग्रह है इस सूचना को अपने मित्रों से भी साझा करें. किसी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए तीन फ़ोन नंबरों में से किसी पर भी पर संपर्क कर सकते हैं.

निवेदक:

मुरली मनोहर प्रसाद सिंह (महासचिव, जलेस)        एवं

बजरंग बिहारी (संयोजक, इलाहाबाद कार्यशाला)/09868261895

सुधीर सिंह (स्थानीय संयोजक, इलाहाबाद कार्यशाला)/09415317341

संजीव कुमार (उप-महासचिव, जलेस)/09818577833


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *