जलेस के राष्ट्रीय सम्मलेन (27-28 जनवरी 2018) में अब एक महीने से कम का समय रह गया है. आशा है, आपके राज्य से आनेवाले साथियों की अंतिम सूची तैयार हो गयी होगी. अगर राज्य सचिव अपने-अपने राज्य में संपर्क कर हमें यह जानकारी मुहैया करा दें कि कितने साथी पहुँच रहे हैं तो मेज़बान साथियों को सहूलियत होगी.
हम जल्द ही निमंत्रण पत्र छपवा लेंगे. वह जनवरी के दूसरे हफ़्ते में आपको मिल जाएगा, ताकि जिनसे आर्थिक सहयोग मिल रहा है, उन्हें न्योता दिया जा सके.
सम्मलेन-स्थल है: धनबाद टाउन हॉल (गोल्फ ग्राउंड के निकट), धनबाद. साथियों के ठहरने की व्यवस्था ‘अग्रसेन भवन, हीरापुर, धनबाद’ में की गयी है. यह शहर की जानी-पहचानी जगह है. यों तो मेज़बान इकाई रेलवे स्टेशन पर अपने कार्यकर्ताओं और गाड़ियों का इंतजाम रखेगी, लेकिन अगर किसी वजह से आगंतुक साथियों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया, तब भी कोई दिक्क़त नहीं होगी. कोई भी रिक्शा/ऑटो रिक्शा अग्रसेन भवन तक के लिए लिया जा सकता है. धनबाद में इंतजाम देखने वाले साथियों के मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं:
डॉ. मृणाल : 09835183438 / 07352289960
गोपाल प्रसाद : 09431739836
डॉ अली इमाम खान : 09431151332
सत्येन्द्र कुमार : 09431916460
राष्ट्रीय सम्मलेन का खर्चा बड़ा है. यह सभी राज्य इकाइयों के सहयोग के बिना नहीं हो सकता. इसी ख़याल से हमने सभी इकाइयों को विज्ञापन और चंदे के ज़रिये राशि इकट्ठा करने का लक्ष्य दिया था. उस लक्ष्य को पूरा करने में अब देर करना ठीक न होगा. स्मारिका अगले हफ़्ते प्रेस में देनी है. इसलिए विज्ञापन देर-से-देर 7 जनवरी तक हमें मिल जाने चाहिए. आपसे आग्रह है कि इस काम में अब पूरी ऊर्जा के साथ लग जाएँ. अभी तक नाम मात्र को ही विज्ञापन मिल पाये हैं.
नए साल की शुभकामनाओं के साथ,